
भारतीय राज्य पेंशनर संघ की बैठक आज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05 सितंबर)भारतीय राज्य पेंशनर संघ इकाई अर्की की मासिक बैठक आज लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में आयोजित की जाएगी।
जानकारी देते हुए इकाई महासचिव आर आर वर्मा ने बताया कि बैठक संघ के इकाई अध्यक्ष देव रूप अत्री की अध्यक्षता में 11:00 बजे आयोजित की जाएगी।
