
नगर पंचायत अर्की में तीन पार्षद मनोनीत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 सितम्बर) प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत अर्की के तीन मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत के पूर्व में रहे उपाध्यक्ष कुलदीप सूद तथा वार्ड 3 से पार्षद रहे प्रदीप शर्मा के अलावा विनय वशिष्ठ को मनोनित किया है। इस अवसर पर पार्षदों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा सीपीएस संजय अवस्थी का धन्यवाद किया है।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश कश्यप महासचिव कमलेश शर्मा, सी डी बन्सल, राजेंद्र रावत ,अमरचंद पाल ,अनुज गुप्ता, सीमा शर्मा ,डीडी शर्मा, देवकली गौतम, रुचिका गुप्ता, संजय ठाकुर ,भूपेंद्र शर्मा, सुनीता गर्ग, डीपी गौतम, रंजीत पाल, भीम सिंह ठाकुर, शशिकांत, नरेश शर्मा,अनिल गुप्ता,सुरेंद्र वर्मा, रविकांत पाठक, सुरेंद्र पाठक,जेपी ठाकुर, हीरा कौंडल, रमेश ठाकुर, रोशन वर्मा, हेमंत वर्मा, तिलकराज, विद्या सागर, दलीप सिंह, अशोक भारद्वाज सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है।
