
अर्की में भारी वर्षा से विभिन्न विभागों को क्षति से 37 करोड़ का हुआ नुक्सान : एसडीएम
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 जुलाई) उपमण्डल में लगातार भारी वर्षा के कारण उपमण्डल अर्की में व्यापत तौर विभिन्न सड़को, सिचाई व पेयजल योजनाओं, मकानों, गौशालाओं, डंगे, खेतों व पशुधन का नुकसान हुआ है।

प्रेस के नाम ब्यान जारी करते हुए एसडीएम यादविंद्र पाल ने बताया कि
भारी बारिश के चलते और भू-स्खलन की आशंका को देखते हुए पूरे गांव वाहवां ( बाड़ी) को खाली करवा दिया गया व 80 विस्थापित लोगों के रहने व भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा रा०मा०पा० जुबला, कुनिहार में की गई ।

इसके अतिरिक्त गांव जावला, पटवार वृत मान में एक परिवार के 6 लोगों को भू-स्खलन की आशंका को देखते हुए ग्राम पंचायत प्रधान के आवास में रहने की व्यवस्था की गई ।
उन्होंने बताया कि इस वर्षा के कारण अभी तक 90 कच्चे मकानों 29 पक्के मकानों 74 गौशालाओं को नुक्सान पहुंचा है। इसी दौरान 5 पशुओं की मृत्यु हई है। प्रभावित लोगों को तुरंत राहत व ऑनलाईन किये गये प्रकरणों में 13,55,500 रू0 की राशि वितरित की गई।
बाकी क्षति प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार व स्वीकृति करने की प्रकिया जारी है एवं उपमण्डल अर्की में विभिन्न विभागों की क्षति अनुमानित 36,91,08,500 /- रू० हुई है।