
अर्की की भावना ने AIIMS ग्रेड 2 परीक्षा में देशभर में हासिल किया 292 वां स्थान।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो ( 20 जुलाई ) उपमंडल अर्की की बखालग पंचायत के बाहवां गांव की भावना ने AIIMS ग्रेड 2 परीक्षा में देशभर में 292 वां स्थान हासिल किया है।

भावना ने वर्ष 2023 में आयोजित AIIMS ग्रेड 2 की परीक्षा दी थी। भावना ने इस परीक्षा के लिए कडी़ मेहनत की थी परिणाम स्वरूप उसकी यह मेहनत रंग लाई। वीरवार को जैसे ही परीक्षा परिणाम आया तो उसके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। भावना ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में 292 वां स्थान हासिल कर अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

अर्की के बाहंवा गांव की भावना की शिक्षा व कैरियर की बात करें तो भावना ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अर्की से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की तथा शिवालिक ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, शिमला से बीएसीसी नर्सिंग उत्तीर्ण की है। वर्तमान में भावना झारखंड राज्य के देवगढ़ एम्स में नर्सिंग आफिसर के रूप में कार्यरत है।