जर्मनी में अर्की के हैड कोच राजकुमार पाल और अवनिश कौंडल ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
बाघल टाइम्स नेटवर्क

24 जून/ बर्लिन जर्मनी में चल रही स्पेशल ओलम्पिक विश्व खेलों में भारतीय महिला व पुरुषों की बास्केटबाल में दोनों टीमो ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। बास्केटबल स्पेशल ओलम्पिक विश्व खेलों का शुभारम्भ 16 जून को बर्लिन खनियां जर्मनी के ओलम्पिया पार्क में हुआ तथा इसका समापन 26 जून को होगा।

इन खेलों में 285 का भारतीय दल 15 खेलों में भाग ले रहा है। बास्केटबाल प्रतियोगिता में सोलन जिला के अर्को क्षेत्र के गांव – डुमैहर के. रावमा विद्यालय डुमैहर में डी० पी०ई० के पद पर कार्यरत राज कुमार पाल और लड़को व लड़कियों के बतौर हैड कोच भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहें हैं।
लड़कों के फाईनल वर्ग में भारतीय टीम ने राऊंड रोबिन में पुर्तगाल को . 08. अंक से पराजीत कर स्वर्ण पदक जीत लिया है।
वहीं भारतीय लड़कियों की टीम ने फाईनल मैच में
(राऊंड रोबिन सिस्टम में) स्वीटन स्वीडन को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है । भारतीय बास्केटबाल लड़कों की टीम में कोच राज कुमार पाल द्वारा प्रशिक्षित गणपति एजुकेशन कुनिहार सोसायटी के अवनिश कौंडल ने बतौर टीम कैप्टन बनकर एवं देश को स्वर्ण पदक दिलाने के अहम भूमिका निभाई।
इन के विश्व खेलों की इस प्रतियोगिता में भारत से बास्केटबाल में तीन टीमें भाग ले रही है जिसमें एक लड़कों , एक लड़कियों को तथा तिसरी टीम लड़कियों जिसमें 33 टीमें भाग ले रही है। अभी तक लड़कों व लड़कियों की दो टीमों ने स्वर्ण पदक जीता है तथा तिसरी लड़कियों की टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इंडिया बास्केटबाल की तीनों टीमों का इंडिया हेड कोच के रूप में राज कुमार पाल नेतृत्व कर रहे हैं।