टिकट न काटने पर कंडक्टर सस्पेंड, नौ यात्रियों को नहीं दिया  था टिकट

टिकट न काटने पर कंडक्टर सस्पेंड, नौ यात्रियों को नहीं दिया  था टिकट
 
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस में परिचालक द्वारा सवारियों का टिकट न देकर आठ हजार से अधिक राशि का गबन करने का मामला सामने आया है। निगम प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए बस परिचालक को सस्पेंड कर दिया है। 
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को एचआरटीसी की वोल्वो बस डलहौजी-दिल्ली रूट पर जा रही थी। इस दौरान बस में 42 यात्री सवार थे। एचआरटीसी की वोल्वो बस जब पंजाब के कुराली के पास पहुंची तो निगम के उडऩदस्ते ने बस को रोककर चैक किया। चैकिंग के दौरान बस में सवार यात्रियों की टिकटों की जांच की गई। फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने मौके पर बस में किए निरीक्षण किया जिसमे  42 यात्रियों में से नौ यात्रियों को टिकट नहीं बनाई थी।
वोल्वो बस में  चालक दीपक व रोहित परिचालक कार्यरत थे। परिचालक को उक्त गंभीर मामले में संलिप्त पाए जाने पर आईएसबीटी दिल्ली पहुंचने पर ही ड्यूटी से हटा दिया है। अब उसके स्थान पर किसी अन्य परिचालक को उक्त बस रूट की सेवा के साथ तैनाती दी गई। 
 उधर एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार का कहना है कि फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने कुराली के पास डलहौजी-दिल्ली रूट पर जा रही वोल्वो बस में नौ यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया है। परिचालक को सस्पेंड कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!