Follow us on Social Media

बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 जून)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडयाच में प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने बच्चों को योग के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में सयुंक्त राष्ट्र संघ की बैठक में प्रस्ताव रखा था जिसे स्वीकार करने के बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के लाभ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगो को अपने दैनिक जीवन में इसे अपनाने को प्रोत्साहित करना है ।
योगा करने से शरीर में लचीलापन, ताकत ,शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन होता है। यह एक ऐसा अभ्यास है जो हमें आधुनिक जीवन की चुनौतियों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए तैयार करता है। इस वर्ष योग दिवस की थीम वसुदेव कुटुंबकम के लिए योग है। अर्थात वसुदेव कुटुंबकम का अर्थ है धरती ही परिवार है, इस थीम से अभिप्राय धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता है। प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि योग का उद्देश्य जीवन का सर्वागीण विकास करना है अर्थात शारीरिक, मानसिक, नैतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक विकास करना है ।योग सामाजिक जीवन जीने की एक कला है ।आज वृद्ध व्यक्ति ही नहीं बल्कि युवा भी कई तरह की बीमारियों से पीड़ित है और विभिन्न प्रकार के तनाव से ग्रसित है।योगा लोगों को स्वस्थ रखने के लिए एक प्रयास है। अपने वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों से प्रतिदिन योग करने की भी अपील की । इसके उपरांत शारीरिक शिक्षक चमन लाल के मार्गदर्शन में अध्यापकों व बच्चों ने सूर्य नमस्कार , प्राणायाम ,सूक्ष्म व्यायाम, और विभिन्न प्रकार के आसान किए ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा, शीला देवी, संजय रघुवंशी, सुनीता देवी ,कांशी राम ,कमल चौहान ,चंद्रमणि ,चमन लाल पाठक,राजो देवी ,ललित कुमार ,चमन लाल व,राजेश कुमार , बली राम, व विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित थे।