
धुन्दन में युवक के साथ हुई मारपीट मामला दर्ज
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (17 जून)पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हेमन्त कुमार पुत्र गोरखा राम गांव कोटला डा0 हनुमान बडोग तह0 अर्की ने थाना दाड़लाघाट मे शिकायत दी है कि शुक्रवार को धुन्दन में कुश्ती मेले के बाद करीब 8:30 बजे दवाई लेने के लिए जा रहा था करीब जब यह यूको बैंक धुन्दन के पास पहुंचा तो वहां सडक पर सूभम, बॉबी तथा रिसू ने मिलकर इसका रास्ता रोका और मारपीट की तथा गाली गलोच और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसका पर्स और मोबाईल भी गुम हो गये।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।