
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 जून) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक संम्पति को नुक्सान पहुँचाने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धनी राम पुत्र मस्त राम निवासी गांव बसन्तपुर ने शिकायत दी है कि बीते 5 जून को मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी के द्वारा हरथू से हरिजन बस्ती बैरटी सड़क का उद्घाटन हुआ था। वह पट्टिका अपने स्थान पर लगी हुई नही पाई गई और टुटी हुई अवस्था में थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार यह कार्य किसी शरारती तत्व का हो सकता है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।