
दानोघाट के समीप होटल के बाहर खड़ी बाईक उड़ा ले गए चोर
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (12 जून) शिमला मण्डी राजमार्ग पर एक होटल से एक
मोटर साईकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है। दाड़लाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रमेश ठाकुर गांव मधुबन (कोलका) डा0 दानोघाट (अर्की ,सोलन) ने शिकायत दी है कि शिमला मण्डी मार्ग पर मधुवबन में अपने होटल के आगंन में बीते 8 जून की शाम इसने अपनी मोटर साईकिल न0 एच पी 11A 0908 अपने होटल के आगंन में खडा किया था।
जब इसने अगले दिन देखा तो इसकी मोटर साईकिल वहां से गायब थी। जिसकी इसने काफी तलाश की, लेकिन इसे मोटर साईकिल नहीं मिली।
शिकायतकर्ता के अनुसार उपरोक्त मोटरसाईकिल की कीमत करीब 37 हज़ार रुपये थी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।