
प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश, आंधी-ओलावृष्टि का किया अलर्ट
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (09 जून) हिमाचल प्रदेश में अब 11 जून तक मौसम साफ रहने की आशंका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 11 जून तक मौसम साफ रहेगा।

हालांकि इस बीच प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें जरूर गिर सकती हैं, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा और 12 जून से मौसम फिर करवट बदल लेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में 12 जून को तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिलों को छोडक़र प्रदेश के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की आशंका है।