
श्री माता शिकारी देवी के लिए बस सेवा शुरू
बाघल टाइम्स नेटवर्क
08 जून / मंडी जिले के जंजैहली स्थित प्रसिद्ध श्री शिकारी माता के दर्शनों के इच्छुक श्रद्धालुओं को प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के सुंदरनगर डिपो के जंजैहली-हरिद्वार बस रूट का श्री माता शिकारी देवी तक विस्तार कर दिया गया है।

यह बस सेवा सुंदरनगर से सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और नेरचौक में 5:35 बजे, चैलचौक में 6:30 बजे और जंजैहली में 9:15 मिनट पर पहुंचेगी। यहां से यह बस श्री माता शिकारी देवी के लिए निकलेगी। बस सेवा करीब 3 घंटे के ठहराव के बाद जंजैहली-सुंदरनगर-हरिद्वार के लिए रवाना होगी। सुंदरनगर से श्री माता शिकारी देवी तक एक तरफ का किराया 214 रुपये होगा।
