
पेंशनर फेडरेशन अर्की की मासिक बैठक 8 जून को
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 जून)हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन अर्की के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मासिक बैठक 8 जून वीरवार को प्रातः 11बजे सामुदायिक भवन अर्की के प्राँगण आयोजित की जायेगी । उन्होंने बताया कि बैठक की अद्यक्षता खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग करेंगे तथा बैठक में जिला अध्यक्ष जयानंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक अन्य मुद्दों के अलावा 8 सितम्बर 2022 वाले री फिक्सेशन पत्र पर विशेष चर्चा करेंगे । उन्होंने सभी सदस्यों से बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है।
