बर्लिन (जर्मनी) में स्पेशल ओलंपिक खेलों के लिए रवाना होने से पहले राज्यपाल ने कोच राज कुमार पाल को किया सम्मानित

बर्लिन (जर्मनी) में स्पेशल ओलंपिक खेलों के लिए रवाना होने से पहले राज्यपाल ने कोच राज कुमार पाल को किया सम्मानित

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो : ( 05 जून ) जर्मनी के बर्लिन स्टेडियम में 16 जून से स्पेशल ओलंपिक खेलों का आगाज होगा। हिमाचल प्रदेश से 2 खिलाडी़ तथा 2 मुख्य कोच इस स्पेशल ओलंपिक खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। बर्लिन रवाना होने से पूर्व राजभवन शिमला में एक विदाई सामारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कोच व खिलाड़ियों व सम्मानित करके विदाई दी। बर्लिन में कुल 26 खेल प्रतिस्पर्धाओं में 190 देशों के लगभग 7000 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत की ओर से 285 खिलाड़ी कुल 16 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश से 2 खिलाडी़ अविनाश कौंडल बास्केटबाल तथा सूरज चौहान हैंडबाल प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। जिसमें बास्केटबाल के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर (अर्की) के डीपीई राज कुमार पाल, हैंडबाल के लिए अमन वर्मा मुख्य कोच तथा डा. शमशेर सिंह सहायक स्टाफ में होंगें। बास्केटबाल के मुख्य कोच राज कुमार पाल 2019 में भी संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित स्पेशल ओलंपिक खेल प्रतिस्पर्धा में टीम के साथ कोच के रूप में भारत का प्रतिनीधित्व कर चुके है। जिसमें बास्केटबाल टीम ने सिल्वर मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!