
8 जून को नैना देवी मन्दिर में लगेगा विशाल भंडारा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 जून) शालाघाट से कुछ ही दूरी पर बाग का जुब्बड़ मे नवनिर्मित मां श्री नैना देवी मन्दिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए तुलसी राम शर्मा ने बताया कि यह भंडारा वीरवार 8 जून को दोपहर करीब 1 बजे से शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संध्या में महामाई का जागरण किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से इस आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है।
