
कमलेश शर्मा बने विकास समिति जंमरोटि (भुमती) के अध्यक्ष
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो रविवार को को ग्राम विकास समिति जंमरोटि (भुमती) के आम चुनाव शेर सिंह कौशल की अध्यक्षा मे संम्पन हुए। इस अवसर पर सर्वसहमति से कमलेश शर्मा को प्रधान पद के लिए चुना गया। इसके अलावा मोहन लाल वर्मा महासचिव, नरोतम बंसल वरिष्ठ उप प्रधान, सोहन लाल उप प्रधान, कामेश्वर वर्मा मुख्य सलाहकार व सचिव, शेरसिंह कौशल मुख्य सलाहकार, हरि सिंह कौशल ऑडिटर, लालसिंह वर्मा कैशिएर, नानक वर्मा प्रचार मंत्री, तथा इंद्र सिंह, देवराज व राजेंद्र कार्यकारणी सदस्य के तौर पर चुने गए।

नवचयनित प्रधान कमलेश शर्मा ने उन्हे अध्यक्ष पद के तौर पर चुनने के लिए कार्यकारीणी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह समिति के नियमो का पालन करते हुए गाँव के लोगों की भावनाओ व आकांक्षा पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे
शर्मा ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
