
भराड़ीघाट मे अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को मारी टक्कर मौत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 जून) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत शिमला मंडी मार्ग पर भराड़ीघाट के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक राहगीर बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौत हो गई ।

उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घुंघर राम निवासी गांव व डा0 भराड़ीघाट (अर्की) ने बताया कि यह पेशे से डाक्टर है व रिटायर होकर भराड़ीघाट में क्लिनिक चलाता है। आज (रविवार) सुबह करीब 12 बजे एक महिला अपने बच्चे की दवाई लेने के लिए आई थी। जब महिला क्लिनिक से बाहर निकली तो उसने देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क के किनारे पर पड़ा है तथा उसी समय एक ट्रक वहां से आगे दाड़लाघाट की तरफ जा रहा था।
इस दौरान आसपास के लोग इक्कठा हो गए तथा 108 की मदत से घायल व्यक्ति को अर्की अस्पताल ले गए जहाँ पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 72 वर्षीय हेतराम पुत्र देवीराम निवासी गाँव बागा-खाता, (दाड़लाघाट) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।