
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कश्यालू एसएमसी को सोलन जिला में प्रथम स्थान।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 अप्रैल) प्रारंभिक शिक्षा खंड अर्की के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कश्यालू की एसएमसी को सोलन जिला में उत्कृष्ट एसएमसी के लिए प्रथम स्थान मिला है।इस अवसर पर विद्यालय की ओर से एक सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया।

विद्यालय की मुख्य शिक्षिका रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा द्वारा की गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। मुख्य शिक्षिका रेखा गुप्ता द्वारा विद्यालय से संबधित विकासात्मक कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट सबके समक्ष रखी गई।

इस कार्यक्रम में आए मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों को विद्यालय व एसएमसी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ग्रामवासियों द्वारा मुख्य शिक्षिका रेखा गुप्ता को विद्यालय में उनके बेहतरीन कार्य के लिए उत्कृष्ट अध्यापक का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में राजकीय केंद्र पाठशाला, मांगू केंद्राध्यक्ष विजय गुप्ता ने सामारोह में आए सभी अतिथियों व ग्रामवासियों का धन्यावाद किया।
सामारोह में जिला परिषद् सदस्य हीरा कौशल, पंचायत प्रधान, उप प्रधान ग्याणा व वार्ड सदस्य, एसएमसी प्रधान व कार्यकारिणी, महिला मंडल कश्यालू, सेवानिवृत्त प्रोफेसर धनीराम, बीआरसीसी लच्छी राम, केंद्राध्यक्ष कुनिहार, रमेश चंद शर्मा, पीटीएफ प्रधान अर्की योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे।