
पवर्तारोही बलजीत कौर का निधन
बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (18 अप्रैल) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के ममलीग से सबन्ध रखने वाली पवर्तारोही बलजीत कौर का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार अन्नापूर्णा बैस कैंप से बलजीत कौर लापता हो गई थी। लेकिन अब उनके निधन की खबर आ रही है। जबकि एक अन्य पर्वतारोही की भी मौत बताई जा रही है।

गौतरलब है कि अन्नापूर्णा दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी है और बलजीत कौर ने इसे बिना ऑक्सीजन के फतेह किया था। वह कैंप से वापस लौट रही थी और इस दौरान वह लापता हो गई हैं
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने मौत की पुष्टि करते हुए सोशल मिडिया में निशब्द हूं. मेरे निर्वाचन क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर की दुखद मृत्यु की खबर सुनकर बहुत आहत हूं, लिखा है। इस छोटी सी उम्र में इस प्रतिभाशाली ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया।