
कुलदीप सूद बने नरसिंह मंदिर समिति अर्की के अध्यक्ष
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 मार्च) नरसिंग मंदिर समिति की बैठक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में नप अर्की के वार्ड 7 में आयोजित की गई। इस अवसर पर कुलदीप सूद को प्रधान , श्री राम गुप्ता एवम प्रेम गुप्ता को उप प्रधान ,गगन चतुर्वेदी को महासचिव, देवेंद्र कालिया को कोषाध्यक्ष , अनुज गुप्ता को प्रेस सचिव ,राम प्रकाश एवम राजिंद्र कुमार तथा रुचिका गुप्ता को मुख्य सलाहकार बनाया गया।
वहीं माधोराम शर्मा को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके अलावा अशोक सोनी , मेधराम , दया राम ,नरेश गुप्ता , ज्ञान चंद ,सुभाष, बीआर धीमान ,निशांत गुप्ता को कार्यकारिणी मे शामिल किया गया।

नवनियुक्त प्रधान कुलदीप सूद ने बताया कि समिति की पहली बैठक में सर्वसमति से मंदिर का जीर्णोधार शुरू करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर को अपने पुराने स्वरूप में सभी शहर वासियों के सहयोग से शुरू करने का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आगामी समय में कमेटी में अन्य लोगों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ।