
देवधार युवक मंडल सोयली के युवाओं ने छेड़ा सफाई अभियान
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो / नेहरू युवा केंद्र सोलन के सौजन्य से युवक मंडल सोयली के युवाओं ने बावड़ी और रास्तों की सफाई की। युवक मंडल के प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि एनवाईके सोलन के सौजन्य से ग्राम सोइली में युवा मंडल के सभी सदस्यों ने गांव की बावड़ी और रास्तों की सफाई की। इस अवसर पर युवाओ ने लोगों से पानी का सदुपयोग करने और गाँव के आसपास साफ़ सफाई रखने की अपील की।


इस मौके पर संजय, रज्जू कमल ,प्रिंस रूप राम ,मनोज ,निट्टू ,लवित्त ,नीलू इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया
सोयली मे आयोजित होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
युवक मंडल देवधार सोयली जल्द ही क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।
स्थानीय युवा नेता एवं समाजसेवी विनय शर्मा ने युवाओं से अनुरोध किया है कि वह इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ।
उन्होंने कहा कि युवक मंडल सोइली क्षेत्र में निरंतर बेहतरीन कार्य कर रहा है उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि युवक मंडल समाज सेवा की भावना से निरंतर कार्य करता रहेगा। विनय ने कहा कि वह स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार से युवक मंडल को प्रोत्साहन दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे।