
अर्की डुमेहर मार्ग पर बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 मार्च) अर्की डुमेहर मार्ग में पौघाटी के समीप एक बाइक चालक की बस के साथ टकराने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मामला आज सुबह का है जब एचआरटीसी की जामली शिमला बस अर्की की ओर जा रही थी। इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक चालक ने बस से पास लेने की कोशिश की जिसके चलते बाईक अनियन्त्रित होकर बस के पिछले हिस्से में टकरा गई और बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी साथ बैठे अन्य युवक को मामूली चोटें आई है।


मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव साई बलेरा (अर्की) के रूप में हुई है।
उधर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।