
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज के दस छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज के दस छात्रों को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत विषय में मैरिट प्राप्त करने के उपलक्ष्य पर पांच हजार रुपए प्रति छात्र छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिसमें
तुषार वर्मा, रमण ठाकुर, मनीष कुमार सहगल, मोहित सहगल, रोहित कुमार, रितेश शर्मा, नीलम ठाकुर, वनीता देवी, कोमोलिका शर्मा, जयदेव को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
प्रधानाचार्य प्रेमलाल नेगी ने छात्रों और शिक्षकों डॉ ईशांत शर्मा और डॉ मुक्तेश गौतम को इस उपलब्धि के लिएं उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्कृत हमारी वैदिक और प्राचीन भाषा है। यह एक मधुर भाषा है और हमारी भारतीय भाषाओं की जननी है। हमें संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए प्रयास करना चाहिए तभी हम अपने प्राचीन गौरव को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने अन्य छात्रों को इन छात्रों से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे।
