
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में शहीदों को किया याद
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 मार्च) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में शुक्ररवार को प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों ने शहीद हुए शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि अपने देश के लिए किस प्रकार छोटी उम्र में इन्होंने बलिदान दिया इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की और कहा कि सभी लोगों को अपने अपने क्षेत्र में रहकर अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए ।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल, नरेंद्र कपिला, विनोद कुमार, अमर सिंह वर्मा ,जय प्रकाश मिश्रा, धर्म दत्त ,रेणुका, नीलम शुक्ला ,सुमन बट्टू, संतोष कुमारी, अनीता कौंडल, मदनलाल शर्मा, कुलवंत सिंह ठाकुर, राजेश शर्मा , डॉ अनीता, पूनम, रेखा, जागृति कपिल, सुदेश कुमारी, वीना, रुचि गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, संतोष शर्मा, अंजना शर्मा, मंजू देवी, रंजना ठाकुर, नीरज व विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।