
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में मनाया गया विश्व जल दिवस
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 मार्च) शिक्षा उप-निदेशालय सोलन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में 22 मार्च 2023 को विश्व जल दिवस मनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने ‘जल बचाओ व जल संरक्षण’ के बारे में जानकारी दी। उन्होनें बच्चों को हिंदू नववर्ष व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्यालय में नारा लेखन, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसके अलावा विद्यालय की भारत स्काउट एवं गाइड इकाई ने विश्व जल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर ‘पानी बचाओ अभियान’ के बारे में जागरूक किया।

इस मौके पर विद्यालय अध्यापक भीम सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, मेहर चंद व केशव वर्मा मौजूद रहे।