
नशेड़ी बेटे ने अपने पिता की कर दी हत्या, दादी को किया घायल
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (21 मार्च) नशे के आदि बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर डाली। आरोपी ने शराब की बोतल से पिता पर वार किया, जिससे लहूलुहान हुए पिता ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं उसने दादी पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला छोटा शिमला थाना अंतर्गत विकास नगर का है। मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर डाली। मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार बाप-बेटा दोनों नशे के आदि थे। सोमवार को किसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच तकरार हुआ और वो हत्याकांड में बदल गया।


मृतक विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, जब वह कमरे में दाखिल हुई, तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा, तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया। इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 व 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।