समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय समुदाय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (20 मार्च) समग्र शिक्षा अभियान अर्की के अंतर्गत खंड स्तरीय समुदाय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला अर्की में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अर्की खंड की सभी विद्यालयों से लगभग 200 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए बीआरसी प्राइमरी देवेंद्र कौशिक ने कहा कि इस प्रशिक्षण में विद्यांजलि पोर्टल के बारे में समुदाय को जानकारी दी गई ।किस प्रकार से एक स्वयंसेवी अपनी सेवाओं तथा सामग्री को किसी विद्यालय को दे सकता है को बखूबी बताया गया ।

 

 प्रशिक्षण शिविर के स्त्रोत व्यक्ति के रूप में प्रधानाचार्य शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या विद्यालय अर्की राजकुमार शर्मा और केंद्र पाठशाला अर्की के केंद्र अध्यक्ष भगत राम ठाकुर रहे ।उन्होंने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा परिचर्चा की। 

 

इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला गया ।विद्यालय विकास योजना को किस प्रकार बनाया जाए और बच्चों का समग्र विकास हो इन सभी विषयों को लेकर चर्चा की गई।

 

इसके अतिरिक्त निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 पर विस्तृत चर्चा की गई विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यालय प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों ने अपने विद्यालय में सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला ।

 

मुख्य अतिथि के रूप में खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्या राजकीय छात्र पाठशाला अर्की मोनिका वर्मा ने कहा की गुणवत्ता शिक्षा के लिए समुदाय का प्रशिक्षण अति अनिवार्य है । बिना समुदाय व विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग बिना कोई भी विद्यालय अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता। इस मौके पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा और बीआरसी अप्पर प्रायमरी लच्छीराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!