
एन एच 55 पर भराड़ीघट के समीप दो कारों की भीषण टक्कर से 5 लोग घायल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 मार्च) शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भराड़ीघट के समीप दसेरन में दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में 5 व्यक्ति घायल हो गए जिनमें एक महिला को शिमला के आईं जी एम सी के लिए रेफर कर दिया है। जबकि 4 अन्य घायलों का इलाज दाड़लाघाट अस्पताल में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शिमला मण्डी मार्ग पर शिमला की ओर से एक टेक्सी (ईटियोस) मनाली की ओर दो सवारियां लेकर जा रही थी कि भराड़ीघाट की ओर से विपरीत दिशा से आ रही एक ऑल्टो कार ने टेक्सी (ईटियोस) को टक्कर मार दी ,जिस कारण दोनों वाहनों में सवार चालको सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज दाड़लाघाट अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे शिमला के आईं जी एम सी के लिए रेफर कर दिया।
उधर पुलिस मौके पहुंच गई हैं तथा घटना की जांच में जुट गई है।
