
मानव कल्याण समिति ने अर्की अस्पताल को आठ बैंच किए भेंट 108 के कर्मचारियों को भी किया सम्मानित।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17मार्च) मानव कल्याण समिति अर्की द्वारा समिति अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समिति द्वारा नागरिक चिकित्सालय अर्की को आठ बैंच भेंट किए गए।
जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक डॉ संतलाल शर्मा ने बताया कि इसके लिए राशि अर्की में जन्मे, अनिवासी भारतीय अंबा शर्मा द्वारा समिति को उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि अम्बा शर्मा ने स्थानीय गर्ल स्कूल की मेधावी छात्राओं को हर वर्ष छात्रवृति प्रदान करने, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने, अर्की में नगर पंचायत के माध्यम से ओपन जिम की व्यवस्था करने व जघाना स्थित गौ सदन के लिए प्रति वर्ष एक निश्चित राशि उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता भी प्रकट की है।

समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि इस कार्य में स्थानीय विधायक एवम् मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की अहम भूमिका रही। कपाटिया ने समिति तथा स्थानीय जनता की ओर से अवस्थी व अम्बा शर्मा का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर आपातकालीन सेवा 108 के कर्मचारियों व मानव कल्याण समिति को समय समय पर सहयोग करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ केशव बेनिपाल, पैरामेडिकल स्टाफ के प्रमोद गुप्ता, संजीव धीमान, जितेंद्र कौशिक, मनीष शर्मा सहित समिति के ओ० पी० शर्मा, सी० डी० बंसल, शमशेर पाल, देवेंद्र पाल, रोशन लाल वर्मा, रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
