अर्की कुनिहार मार्ग पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 मार्च) बुधवार को अर्की कुनिहार मार्ग पर पावरहाउस के पास सीमेंट से लदा एक ट्रक सड़क में पलट गया। जानकारी अनुसार ट्रक नम्बर एच पी 62 ए 2784 दाड़लाघाट से सीमेंट लेकर सोलन की ओर जा रहा था कि शाम करीब साढ़े 6 बजे कुनिहार से कुछ ही दूरी पर पावरहाउस के समीप अचानक ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि घटना में कोई बड़ा हादसा नही हुआ।
उधर सूचना मिलते ही थाना कुनिहार से पुलिस मौके पर पहुंची गई।