
हिमाचल के 30 हजार राशनकार्ड सदस्यों की मिली डबल एंट्री, रिपोर्ट में खुलासा
बाघल टाइम्स नेटवर्क
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की रिपोर्ट में चोंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 30 हजार ऐसे राशनकार्ड सदस्य हैं, जिनकी पोर्टल पर डबल एंट्री दिखाई जा रही है।
सरकार को शिकायतें मिल रही हैं कि बाहरी राज्यों के लोगों ने हिमाचल में रहते हुए राशनकार्ड बनाए हैं, इसके अलावा शादी होने के बाद भी महिलाओं के नाम को राशनकार्ड से नहीं काटा गया है, जबकि दूसरे जगह इसे जोड़ दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से इन लोगों की पहचान की जा रही है और पंचायत सचिवों सहित डिपो धारकों से इनके फोन नंबर लिए जा रहे हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिलों से 31 मार्च तक राशनकार्ड का रिकार्ड मांगा है।
गौर रहे कि केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक भारत में एक ही स्थान पर राशनकार्ड होना चाहिए।
उधर प्रदेश सरकार ने खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग को आधार कार्ड के साथ राशनकार्ड की वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले प्रधान सचिव आरडी नजीम ने कहा कि राशनकार्डों को जांचा जा रहा है।