
शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच सड़क में एक व्यक्ति ने खोला खोखा
बाघल टाइम्स नेटवर्क
बिलासपुर जिले के मंगरोट में शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजनकांत नाम के व्यक्ति ने खोखा लगा दिया। व्यक्ति ने सड़क पर चूल्हा जलाकर चाय भी बनाना शुरू कर दी है।
राजनकांत ने दावा किया कि जिस जगह पर उसने खोखा रखा है, वहां पर खसरा नंबर 217/119 में उसकी माता के नाम पर 15 बिस्वा जमीन है। लेकिन, मौके पर करीब 12 बिस्वा जमीन ही निकल रही है। इस खसरा नंबर की निशानदेही उसकी माता ने साल 2009 में कराई थी। उस समय उनकी करीब तीन बिस्वा जमीन कम निकली थी। उस समय से वे अपनी जमीन की निशानदेही की मांग कर रहे हैं।
राजनकांत ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने 5 मार्च को निशानदेही करने को कहा था, कुछ नहीं हुआ। अब वह निशानदेही होने तक हर रोज दिन में सड़क पर अपना टायर वाला खोखा लगाएगा।
उधर, सड़क पर खोखा लगाने के बाद बरमाणा थाना पुलिस कर्मी उसे हटाने पहुंचे। वहीं, एसडीएम सदर ने राजनकांत को सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया है।
