बाघल टाइम्स नेटवर्क
वीरवर को सोलन, बद्दी, शिमला और ऊना के बैरियरों की नीलामी बीते वर्ष के मुकाबले 26 फीसदी अधिक रेट पर हुई। आज (शुक्रवार) बिलासपुर, सिरमौर और नूरपुर में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बैरियर नीलाम होंगे।
परवाणू बैरियर बीते वर्ष 14.01 करोड़ रुपये में बिका था। इस वर्ष 20 करोड़ में नीलाम हुआ। वहीं बद्दी बैरियर की बीते वर्ष नीलामी 26.41 करोड़ में हुई थी। और इस बार यह बैरियर 34.44 करोड़ में नीलाम हुआ।
ऊना के बैरियर बीते वर्ष 22.60 करोड़ में नीलाम हुए थे। इस बार 25 करोड़ में नीलाम हुए। शिमला के कुड्डू बैरियर की बात करें तो टोल नीलामी बीते वर्ष 40 लाख में हुई थी। इस बार 54 लाख में नीलाम हुआ।
बता दें हिमाचल की सुक्खू सरकार के लिए टोल बैरियर आय का एक अच्छा जरिया बनेंगे। इसलिए 3 मार्च को मंत्रिमंडल की बैठक मे टोल बैरियर की नीलामी को मंजूरी दी गई और आबकारी विभाग ने इसका रिजर्व प्राइस तय कर दिया था। अनुमान है कि टोल की नीलामी से विभाग को बीते वर्ष से अच्छी आय होगी ।
