खटारा बसों से  मिलेगा छुटकारा , एचआरटीसी के बेड़े में जुड़ेंगी बीएस-6 सीरीज  की 150 नई बसें

फ़ाइल फोटो
फाइल फोटो

खटारा बसों से  मिलेगा छुटकारा , एचआरटीसी के बेड़े में जुड़ेंगी बीएस-6 सीरीज  की 150 नई बसें । 

बाघल टाइम्स नेटवर्क

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में अगले सप्ताह बीएस-6 सीरीज की 150 बसें शामिल होने जा रही हैं। ये सभी बसें आधुनिक तकनीक से निर्मित और अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर खरीदी गई हैं। टाटा कंपनी के गोवा प्लांट में तैयार ये बसें मालगाड़ी के माध्यम से चंडीगढ़ पहुंचेंगी। चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से इन्हें नालागढ़ पहुंचाया जाएगा। नालागढ़ से ये बसें विभिन्न डिपुओं के लिए भेजी जाएंगी। टाटा कंपनी की 150 बसों में 25 बसें 28 सीटर, जबकि 125 बसें 47 सीटर हैं। एचआरटीसी का दावा है कि इन बसों में यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा। एचआरटीसी सुविधाजनक सीटें और स्मार्ट एलईडी की सुविधा एचआरटीसी की नई बसों में लंबे सफर के लिए सुविधाजनक सीटें लगाई गई हैं। एलईडी रूट बोर्ड की सुविधा से लेस इन बसों में सीटों के बीच लेग स्पेस अधिक रखा गया है।
 इसके अलावा कम ईंधन में ज्यादा माइलेज भी मिलेगी। ये बसें आधुनिक सिक्योरिटी फीचर से लेस हैं। इसके चलते यात्रियों को आरामदायक सफर के साथ सुरक्षा भी मिलेगी।
बसों की कीमत 28 से 30 लाख के बीच है। नई बसें आने से प्रदेश के लोगों को खटारा बसों से छुटकारा मिलेगा। प्रदेश में एचआरटीसी की 146 खटारा बसों को इन नई बसों से बदला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!