
जल शक्ति विभाग ने हटाए 48 आउटसोर्स कर्मचारी
बाघल टाइम्स नेटवर्क
जल शक्ति विभाग के सुंदर नगर मंडल में विभिन्न पदों पर तैनात 48 आउटसोर्स कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से बाहर कर दिया है । जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को बीते 6 माह से वेतन का भुगतान तक नहीं किया है ।
आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ सुंदर नगर शाखा के अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि 2019 में एक निजी कंपनी के माध्यम से बेलदार ,फीटर , पंप ऑपरेटर के पद पर अस्थाई कर्मचारियों को जल शक्ति विभाग में रखा गया था। और 31 दिसंबर 2022 को करार समाप्त हो गया था। लेकिन बीते 6 माह से उन्हें वेतन का भुगतान तक नहीं किया गया है।
उधर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता रजत गर्ग ने बताया कि आउट सोर्स कंपनी का सरकार के साथ अनुबंध का नवीनीकरण ना होने के कारण को हटाया गया है।
