
जल शक्ति विभाग के पम्प हाउस से तार चोरी का मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 फरवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत जल शक्ति विभाग के एक पम्प हाउस से तार चोरी होने की शिकयत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शूरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग (अनुभाग डुमैहर) के कनिष्ठ अभियंता जगतराम निवासी गांव टुकाड़ी डा0 (कुनिहार) ने पुलिस को लिखी शिकायत में बताया है कि सुबह जब पम्प चालक प्रभुराम उठाऊ सिंचाई योजना के पम्प हाउस देवली पहुंचा तो मौके पर पम्प चालक को ना मालूम व्यक्तति द्वारा पैनल बोर्ड से मोटर तक और किटकैट से ओ-सी-बी तक की 3 फेस तार चोरी पाई गई जिस पर शिकायत दर्ज हुुुई है ।

मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।
