
कुनिहार पंचायत समिति उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (27 फरवरी)पंचायत समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष के खिलाफ पंचायत समिति के 12 सदस्यों ने विकास खण्ड अधिकारी कुनिहार के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश कर उसे पारित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बीते 21 जनवरी को पंचायत समिति के 12सदस्यों ने समिति उपाध्यक्ष मनोहर लाल के खिलाफ अविश्वास जताते हुए इन्हें पद से हटाने की मांग की थी । बताया जा रहा है कि पंचायत समिति के चुनाव के बाद कांग्रेस विचारधारा के 4 सदस्यों के बीच 15 -15 महीनों के लिए उपाध्यक्ष पद पर कार्य करने के लिए सहमति बनाई थी,लेकिन अब 15 महीनों से अधिक समय होने के बावजूद समिति उपाध्यक्ष अपना पद नही छोड़ रहे थे ,जिस पर समिति के अन्य सदस्यों ने इस बारे खण्ड विकास अधिकारी को शिकायत करके अविश्वास प्रस्ताव दिया था।
सोमवार (27 फरवरी) को समिति के 23 सदस्यों में से कुल 12 सदस्यों ने बीडीओ कुनिहार को समिति उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया।

उधर बीडीओ कुनिहार तारा शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति उपाध्यक्ष के खिलाफ 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसे आगामी कार्यवाही हेतु जिला पंचायत अधिकारी सोलन को भेज दिया जायेगा जिसके पश्चात उपायुक्त सोलन इस विषय पर दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही कर जल्द ही नए पंचायत समिति उपाध्यक्ष का चयन कर लिया जायेगा।