घर के आंगन में झूला बना फंदा, 11वर्षीय  बच्ची की मौत 

घर के आंगन का झूला  बना फंदा 11वर्षीय  बच्ची की मौत 

बाघल टाइम्स 

अर्की ब्यूरो (26 फ़रवरी)पुलिस थाना अर्की  के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमेहर  के मांडला गाँव  में झूला झूलते समय एक बच्ची की मौत हो गई। मामला रविवार दोपहर का है जब बच्ची टुप्पटे से बने झूले में झूल रही थी। उधर पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया तथा  मौत के कारणों में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी  के अनुसार डूमेहर पंचायत के मंडला गांव में 11 वर्षीय सिमरन पुत्री सलीम अपने घर के आंगन में  टुप्पटे से बने  झूले में झूल रही थी कि अचानक झूला उलझ गया तथा बच्ची की गर्दन फसने से उसका दम घुट गया। कुछ देर  बाद परिजनों ने  देखा तथा उसे कुनिहार अस्पताल ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि  शव को कब्जे में लिया है तथा  शिमला के आईजीएमसी में पोस्ट मार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!