
दहेज में गाड़ी और आभूषण की डिमांड पूरी नहीं हुई तो रोक दी बारात , वधु पक्ष पहुंचा थाने।
बाघल टाइम्स नेटवर्क
ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के तहत एक गांव में दहेज न मिलने पर युवक ने रिश्ता तोड़ दिया। मामले को लेकर वधु पक्ष ने बंगाणा पुलिस को शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि वर पक्ष ने शादी से कुछ घंटे पहले ही गाड़ी और आभूषण की मांग की, जिसे पूरा न करने के चलते युवक शादी से मुकर गया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में वधु पक्ष ने बताया कि बेटी की शादी जिला हमीरपुर के युवक से तय हुई थी। बीते 19 फरवरी को चुनरी चढ़ाने की रस्म अदा की गई, जबकि 21 फरवरी को शगुन आदि दिया गया और बुधवार रात्रि बारात आनी थी। आरोप है कि दोपहर के समय वधु पक्ष के रिश्तेदार भोजन कर रहे थे कि वर पक्ष से फोन आया कि रात को बारात तब आएगी, जब गाड़ी व आभूषण देंगे।

फोन से डिमांड सुनते ही वधु पक्ष के होश उड़ गए लेकिन वर पक्ष की डिमांड को युवती के पिता ने इंकार कर दिया और शाम को मामले की शिकायत बंगाणा पुलिस को दी। वधू पक्ष ने शिकायत में बताया कि शादी को लेकर अभी तक लाखों रुपये का खर्च हुआ है. इसके अलावा, मानसिक तौर से अलग परेशान किया गया है। ऐसे में हमे न्याय दिया जाए।
उधर, मामले को लेकर एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।