बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 फरवरी)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर तथा भूमती के हेल्थकेयर विषय के विद्यार्थियों को गत दिनों औद्योगिक तथा शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। स्किल ट्री प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नागरिक चिकित्सालय अर्की तथा सीआरआई कसौली में जाकर अपने विषय संबंधी बारीकियों तथा कैरियर संबंधी आवश्यक जानकारी हासिल की। डुमैहर विद्यालय में कार्यरत हेल्थ केयर विषय की अध्यापिका सुदेश कुमारी के नेतृत्व में पिछले दिनों यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले चरण में विद्यार्थियों को नागरिक चिकित्सालय अर्की ले जाया गया।।उसके उपरांत दूसरे चरण में सीआरआई कसौली ले जाया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम मेंं डुमैहर के 9 तथा भूमती विद्यालय के 57 बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान डुमैहर स्कूल की प्रवक्ता मीना पाल ,भगत जगोता और भूमिती स्कूल के प्रवक्ता चंद्रमणि महंत तथा संध्या विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे।
