
सीएम सुक्खू के पास रहेंगे ये विभाग, सीपीएस संजय अवस्थी किए अटैच, अधिसूचना जारी
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (11जनवरी) मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ अटैच किया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। संजय अवस्थी को सूचना एंव जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री के पास ही लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग रहेगा।
वहीं अधिसूचना जारी होते ही अर्की विधानसभा के लोगों में खुशी का माहौल है। सतीश कश्यप, अमरचंद पाल , डीडी शर्मा , अनुज गुप्ता विमला ठाकुर , जगदीश ठाकुर , सुशील ठाकुर, संजय ठाकुर ,सीमा शर्मा, देवकली गौतम, रुचिका गुप्ता ,कुलदीप सूद, कमलेश शर्मा ,सुरेंद्र वर्मा, रमेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, रविकांत पाठक, डी पी गौतम, विनय कुमार ,नरेंद्र ठाकुर ,रोशन वर्मा , सी डी बंसल, कामेश्वर शर्मा , शशिकांत, सुमित, ताराचंद ,अशोक भारद्वाज, जे पी सहित सेंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजय अवस्थी को बधाई दी तथा मुख्यमन्त्री का धन्यावाद व्यक्त किया है।

