
राo उo पाo बातल मे मनाया वार्षिक पारितोषिक समारोह
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11जानवरी) राजकीय उच्च विद्यालय बातल मे वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यापक अखिलेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान काजल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आगाज़ वन्दे मातरम तथा सरस्वती वंदना से किया गया। उसके पश्चात पहाड़ी , पंजाबी तथा हरियाणवी डांस की अलग-अलग शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित कैलिस्थेनिक्स (एक्सरसाइज) एक्टिविटी को भी विद्यालय के बच्चों द्वारा दर्शाया गया। इससे पूर्व मुख्याध्यापक हेमेन्द्र गुप्ता द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम के अंत मे खेल तथा शिक्षा के क्षेत्र मे अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अश्वनी कुमार,देवेश कुमार , पंकज शर्मा, राजेश, हेमकिरण भार्गव, गीता शर्मा, मधुमती कंवर, रूचि गुप्ता, कैलाश,. प्रशिक्षु छात्र, सहित अभिभावक मौजूद रहे।
