अर्की पीपलूघाट के समीप देर रात हुई फायरिंग से एक व्यक्ति सहित तीन महिलाएं घायल

अर्की पीपलूघाट के समीप देर रात हुई फायरिंग से एक व्यक्ति सहित तीन महिलाएं घायल

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (11 जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत अर्की भराडीघाट मार्ग पर देर रात फायरिंग होने से एक  व्यक्ति सहित तीन महिलाएं घायल हो गई । घायलों को तुरंत अर्की अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें शिमला के आईजी एमसी के लिए रेफर कर दिया । 

जानकारी के  अनुसार देर रात हमीरपुर  से एक वाहन में सवार होकर 6 लोग  शिमला की ओर  जा रहे थे जिनमें 3 महिला में शामिल थी। इन लोगों की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ।  जिसको लेकर एक व्यक्ति ने  गाड़ी से  बाहर से कार के शीशे पर फायरिंग कर दी। जिस कारण आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति को गोली लग गई तथा कार की पिछले सीट पर बैठी अन्य तीन महिलाएं भी घायल हो गई।

सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया ।

सूत्रों से मिली जानकारी19 वर्षीय साहिल कुमा पुत्र सुरेश कुमार गांव दलछेडा ( नैन रपड) तहसील बिजड ढटवाल जिला हमीरपुर   ने बताया कि यह एक शिमला के लिए जा रहा था जब यह गाडी लेकर घुमारंवी पंहुचा तो सुरेन्द्र का फोन आया जिसने कहा कि गाडी लेकर अर्की रोड से जाना है।जब यह गाडी चलाता हुआ पिपलुघाट से थोडा आगे पंहुचा तो इनोवा गाडी साईड में लगी थी इसने गाडी नही रोकी क्योकि इसे भुख लगी थी थोडा सा आगे चलते हुए सुरेन्द्र ने इसकी गाडी से पास लिया तो यह इनोवा के पीछे-2 चलता रहा करीब 6/7 किलो मीटर आगे आकर सुरेन्द्र ने गाडी बीच सडक में लगाकर रोक दी तथा इसने भी अपनी गाडी साईड में लगा दी। सुरेन्द्र कुमार अपने हाथ में बंन्दुक लेकर इनोवा से उतरा तथा हमारी वाली गाडी पर बन्दुक तान कर अगले शीशे पर फायर कर दिया मैं गाडी से एकदम उतर गया। इसे फायर नही लगा उसके बाद रोहित भी गाडी से उतरा जिसे सुरेन्द्र ने बंदुक देकर कहा कि फायर कर तो रोहित ने भी एक फायर गाडी के अगले शीशे पर किया । जिन फायरों से गाडी में अगली सीट में बैठे ध्यान चन्द के सिर में तथा पिछली सीट में बैठी तीनों महिलाओँ के शरीर में गोलियों के छररे लगे । इसने वहां से गाडी अर्की की तरफ भगाई । उसके बाद सुरेन्द्र भी गाडी लेकर इसके पिछे आया और गाडी इसकी गाडी के आगे लगा दी तो गाडी से रोहित बन्दुक लेकर उतरा और इसकी गाडी में ध्यनाचन्द के साथ अगली सीट पर बैठ गया ।उसके बाद यह गाडी को अस्पताल अर्की ले आया । सुरेन्द्र कुमार अपनी गाडी लेकर वहां से भाग गया। यह हादसा सुरेन्द्र व रोहित द्वारा बन्दुक से  ध्यान चन्द व उसके परिवार पर गोलियां चलाने के कारण हुआ है। 

मामले की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि हमीरपुर क्षेत्र से यह लोग शिमला की ओर जा रहे थे तथा किसी बात को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हो गई ।  किस बात को लेकर झगड़ा हुआ   इन सभी पहलुओं जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!