
संजय अवस्थी का कल अर्की आगमन पर होगा स्वागत: सतीश कश्यप
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (9 जनवरी) मंगलवार को संजय अवस्थी का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने बताया कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय अवस्थी को हिमाचल सरकार मे सीपीएस बनाएं जाने के बाद मंगलवार 10 जनवरी को अर्की आगमन पर ब्लाक कांग्रेस अर्की द्वारा उनका लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुबह 10 बजे स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने सभी संगठनो ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों को समारोह में शामिल होने की अपील की है।
इसके पश्चात वह रावमा विद्यालय मज्याट मे एक समारोह में शामिल होंगे।
