
मुख्यमंत्री ने छः मुख्य संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई।
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो 08 जनवरी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां छः मुख्य संसदीय सचिवों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सुंदर सिंह ठाकुर, मोहन लाल ब्राक्टा, राम कुमार चौधरी, आशीष बुटेल, किशोरी लाल और संजय अवस्थी ने मुख्य संसदीय सचिव के रूप मंे शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, विधायकगण, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी गोपाल शर्मा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नवनियुक्त मुख्य संसदीय सचिवों के परिजन भी उपस्थित थे।
