
कब टूटेगा ड्राई स्पैल , क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान,
पड़े पूरी खबर
बाघल टाइम्स नेटवर्क
07 जनवरी/ शनिवार से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिर सकते हैं जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी है

मौसम विभाग के अनुसार 10 से 12 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में ड्राई स्पैल टूटने की आशंका है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की आशंका जताई है। मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
