
परमेन्दर वर्मा जिलाधीश कार्यालय कर्मचारी महासंघ इकाई अर्की के अध्यक्ष, सुनील कुमार बने उपाध्यक्ष
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 जनवरी)शुक्रवार को जिलाधीश कार्यालय कर्मचारी महासंघ इकाई अर्की के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए , जिसमें परमेन्दर वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।
इसके अलावा सुनील दत्त को उपाध्यक्ष तथा मेहर सिंह को महासचिव की कमान सौंपी गई। चंद्रमणि को उप प्रधान पवन कश्यप उप प्रधान ममता शर्मा (महिला) उपप्रधान भूपेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, अजय गुप्ता कार्यालय सचिव , ललित कुमार संयुक्त सचिव, ,यशवंत सचिव तथा लायक राम को मुख्य सलाहकार की जिम्मेवारी सौंपी गई ।

इसी कड़ी में गोपाल चंद , नीलम कुमारी, ललिता ,लक्की वर्मा तथा ईश्वर दत्त को सदस्य के रूप में चुना गया। यह 3 वर्षीय चुनाव नायब तहसीलदार कमल चंद ठाकुर प्रशिक्षणार्थी व कार्यालय का नूनगो मनीष सुमन की देखरेख में संपन्न हुए।
उधर नवनिर्वाचित प्रधान परमेन्दर वर्मा ने लगातार तीन बार उन्हे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने पर उन्होंने अर्की इकाई का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि वह सभी कर्मचारियों को साथ लेकर चलेंगे तथा उनकी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का पूरा प्रयास करेंगे।
