प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया दसवीं, बारहवीं की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया दसवीं, बारहवीं की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम

बाघल टाइम्स नेटवर्क

 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सितंबर-अक्तूबर में ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया।

 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि टर्म-1 परीक्षाएं सितंबर और अक्तूबर में करवाई गई थी। इसमें 10वीं कक्षा में 91,262 अभ्यर्थियों को रोलनंबर जारी किए थे। 90,896 परीक्षार्थी बैठे थे। इसके अलावा जमा दो की टर्म-1 परीक्षा के दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 1,04,773 अभ्यर्थियों को रोलनंबर जारी किए थे, जिनमें से 1,04,363 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!