मुख्यमन्त्री सुक्खू मनाली से अचानक क्यों जा रहे दिल्ली..? पड़ें पूरी खबर
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (02 जनवरी) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (आज) दो जनवरी को मनाली में विंटर कार्निवाल महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली रवाना होंगे। वह शाम करीब साढ़े चार बजे दिल्ली पहुंचेंंगे

इस दौरान वह दिल्ली में पार्टी आलाकमान को सरकार की रिपोर्ट देंगे और मंत्रिमंडल के गठन पर भी बात रखेंगे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले होने वाली इस मुलाकात में मंत्रियों के नाम तय होने की संभावना है। गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने करीब तीन सप्ताह हो चुके हैं और अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है, वहीँ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही प्रदेश को चला रहे हैं।

फिलहाल आज होने वाली इस बैठक के साथ ही हिमाचल में मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार खत्म हो सकता है।
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नए चेहरों और संगठन से आए विधायकों को जगह देने की पैरवी कर रहे हैं, जबकि अन्य विधायक वरिष्ठता का राग अलाप कर खुद के लिए ओहदा तलाश रहे हैं। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी , और प्रदेश में मंत्रिमण्डल का गठन जल्द हो जायेगा।