हिमाचल के लाखों परिवारों को नववर्ष का तोहफा, आटा-चावल का मिलेगा अतिरिक्त कोटा
बाघल टाइम्स नेटवर्क
एक जनवरी से एपीएल और एपीएल (आयकर) राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चावल और 500 ग्राम ज्यादा आटा मिलेगा। वर्तमान में इस श्रेणी के तहत प्रति राशन कार्ड धारक को 13 किलोग्राम आटा और छह किलोग्राम चावल मिल रहा है। अब इन्हें 13 किलो 500 ग्राम आटा और सात किलो चावल मिलेगा।

राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत पंजीकृत राशन कार्ड धारकों के लिए भी राशन की आपूर्ति पहुंच गई है। एनएफएसए अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और प्राथमिकता वाले परिवारों के तहत 75 फीसदी ग्रामीण आबादी और 50 फीसदी शहरी आबादी को कवर करता है।

संजीव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम हमीरपुर ने बताया कि
नववर्ष पर एपीएल और एपीएल (आयकर) को चावल एक किलोग्राम, जबकि आटा 500 ग्राम अतिरिक्त मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक एनएफएसए राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम राशन उपलब्ध करवाया जाएगा।